योगी सरकार के आदेशों को नहीं मानते हैं बीडीओ साहब
रायबरेली/खीरो
रायबरेली जनपद के खीरो विकासखंड के मेरूई गांव का अगर कोई लेखा-जोखा मांगना चाहे तो वीडियो साहब देना उचित नहीं समझते जबकि सरकार का आदेश है कि कोई भी जन सूचना के माध्यम से विकास कार्यों लेखा-जोखा मांग सकता है।
लेकिन खीरो विकासखंड के वीडियो साहब कमलाकांत आज तक मेरूई ग्रामसभा का लेखा जोखा मुहैया नहीं करा पाए।
आपको बता दें कि गौरव सिंह जो कि एक पत्रकार हैं उन्होंने पिछले वर्ष 5 फरवरी 2019 को आरटीआई के माध्यम से मेरे ग्राम सभा के विकास कार्यों का लेखा-जोखा मांगा जिसका जवाब आज तक वीडियो साहब नहीं दे पाए जिसकी सूचना पत्रकार महोदय ने जिलाधिकारी को लिखित पत्र के रूप में दिया गया।
लेकिन वीडियो साहब ने जिलाधिकारी के आदेशों को भी ताक पर रख दिया ।
जिसके बाद पत्रकार गौरव सिंह ने सूचना आयोग लखनऊ से मांग की है कि मुझे मेरी ग्राम सभा के विकास कार्यों का लेख लेखा-जोखा का विवरण दिया जाए जिसके बाद उत्तर प्रदेश सूचना आयोग ने सुनवाई के लिए निर्धारित तिथि 26 मार्च 2020 रखी है ।
अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या इस ग्राम सभा
के विकास कार्यों का लेखा-जोखा मिलता है
या फिर महोदय को खाली हाथ वापस लौटना पड़ेगा। पत्रकार ने बताया विपक्षी प्रतिदिन फर्जी प्रार्थना पत्र थाने में दिला रहे हैं और लालगंज रायबरेली पुलिस परेशान कर रहीं है।
रिपोर्ट@दीपक कुमार