तलाब में जहरीली गैस बनने से मछलियों की हुई मौत
फतेहपुर:- जनपद के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव में एक तालाब में जहरीली गैस बनने से मछलियों की मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मौहार गांव में दीपक नाम का एक व्यक्ति मछली पालन का कार्य करता था जिस पर तालाब में अचानक जहरीली गैस बनने से मछलियों की मौत हो गई आपको बता दें कि मौहार गांव निवासी दीपक जो मछली पालन का कार्य काफी दिनों से कर रहा है उसने एक तालाब में मछली पालन का कार्य किया था जिस पर रात को तालाब में अचानक जहरीली गैस बन गई जिससे तालाब में पली सारी मछलियों की मौत हो गई जब सुबह पट्टा धारक तालाब पहुंचा तो सारी मछलियां तालाब में मरी हुई तैरती नजर आई जिसके बाद पट्टा धारक सदमे में है वही पट्टा धारक ने बताया की मछलियों की मौत से उसका करीब ₹200000 का नुकसान हुआ है सूत्रों की माने दीपक मछली पालन का ही कार्य करता था और इससे ही इसकी रोजी रोटी चलती थी पर अचानक तालाब में पली मछलियों से मौत हो जाने के कारण दीपक सदमे में है और उसका परिवार भुखमरी के कगार में है।
कलीम खान जहानाबाद सवांददाता