सिराथू ब्लाक के ग्राम पंचायत कैनी के ग्राम प्रधान ने पेश किया एक नई मिसाल
कौशांबी
👉कनवार हाईवे पर ग्राम प्रधान राजेश बहादुर सिंह एवं प्रतिनिधि खन्ना एवं ग्राम विकास अधिकारी सतीश चौधरी की अगुवाई पर गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को 1000 लंच पैकेट एवं पानी का पाउज वितरित किया गया
👉 लंच पैकेट पाकर लोगों में उठी खुशी की लहर
ग्राम प्रधान ने पेश किया एक नई मिसाल गांव की जनता की मदद के साथ देश में लाख डाउन एवं देश में महामारी के चलते गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को आज सिराथू ब्लाक के ग्राम पंचायत कैनी के ग्राम प्रधान राजेश बहादुर सिंह प्रतिनिधि खन्ना के साथ ग्राम विकास अधिकारी सतीश चौधरी ने 1000 लंच पैकेट के साथ पानी का पाऊज नेशनल हाईवे पर जाकर कनवार बॉर्डर सैनी चौराहा पर आने जाने वाली गाड़ियों और राहगीरों को रोककर लंच पैकेट वितरित किया।
कौशाम्बी सवांददाता मक्खन लाल की रिपोर्ट