शादी की तैयारियां तेजी से चल रही थी, अचानक तेज बारिश से उजड़ा गरीब का आशियाना.....


 


शादी की तैयारियां तेजी से चल रही थी, अचानक तेज बारिश से उजड़ा गरीब का आशियाना.....


ऊंचाहार (रायबरेली) - कोतवाली क्षेत्र के करसेनी मजरे अरखा गांव में बेटी के हाथ पीले करने, की तैयारियां कर रहे। पिता सुरेश कुमार मौर्या की पुत्री की शुक्रवार को शादी की तैयारियां तेजी से चल रही थी। तभी अचानक तेज बारिश होने की वजह से कच्चा मकान ढह जाने से सारा शादी का सामान मलबे में दब गया। घर में शादी की तैयारियां चल ही रही थी। रिश्तेदार और गांव के लोग शादी की तैयारियां में सभी लोग व्यस्त थे। घर में औरतें मांगलिक कार्यक्रम संपन्न करवाने के लिए आंगन में बैठे ही थी। इसी बीच अचानक जोरदार आंधी और बारिश होने लगी, तभी घर के सभी लोग निकल कर दरवाजे की तरफ आ गए थे। इसी बीच बादलों की गड़गड़ाहट व आधी तेज बारिश होने लगी, देखते ही देखते पूरा घर मलबे में तब्दील हो गया। और वही घर में मौजूद सारे लोग बाल-बाल बच गए, तब वही आगे का छोटा सा कच्ची मिट्टी का बना कमरा बचा था। जिसमें सभी लोग एकत्र होकर बैठ गए थे। घर में सभी लोग मौजूद बाल बाल बच गए, यह खबर सुनते ही गांव के पूरे लोग इकट्ठा हो गए, और सभी लोग आपस में यह विचार विमर्श करने लगे, की शाम को अब शादी कैसे होगी, तब वही सभी ग्रामीणों ने सहारा देने का भरोसा दिलाया‌। और एसडीएम ऊंचाहार केशव नाथ गुप्ता ने बताया है। कि सूचना मिली है, मौके पर लेखपाल को भेजा गया है। यथासंभव सहायता एवं मदद की जाएगी।


दीपक यादव की रिपोर्ट ✍️