नशेबाज ड्राइवर ने टक्कर मारते हुए बोलेरो को पलटाया
जहानाबाद/फतेहपुर... आज थाना जहानाबाद के कस्बे में चौक मुचियाना के पास 1 बोलेरो का ड्राइवर अत्यधिक शराब पीने के वजह से चौक से लोगों को बचाते हुए वह गाड़ी को नशे में होकर लहराते हुए थाने के पास विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो में टक्कर मारते हुए मस्जिद के पास बुलेरो पलट गई जिससे वहां पर मौजूद आसपास के दुकानदार बाल बाल बचे और किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ बोलेरो का ड्राइवर नशे में होने के कारण गाड़ी को संभाल नहीं पाया तथा सामने से आ रही दूसरी बोलेरो में टक्कर मारते हुए लहराते हुए पलट गई जिससे ड्राइवर के साथ में दूसरा आदमी बैठा हुआ दोनों लोगों को मामूली चोटें आई और किसी तरह पलटी हुई बोलेरो से ड्राइवर निकल कर रफूचक्कर हो गया साथ में बैठा लड़का को मामूली चोटें आई जिससे वहां पर मौजूद पब्लिक लड़के को पकड़ कर थाना पुलिस को सूचना दिया थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पलटी हुई बोलेरो को सीधा करा कर अपने कब्जे में लिया एवं गाड़ी मालिक को बैठे हुए लड़के से पता पूछ कर सूचना भिजवाया।
कलीम खान जहानाबाद सवांददाता