मेघालय में हिंसा के बाद शांति बैठक आज, विभिन्न समुदायों के नेता और जिम्मेदार व्यक्ति होंगे शामिल


 


मेघालय में हिंसा के बाद शांति बैठक आज, विभिन्न समुदायों के नेता और जिम्मेदार व्यक्ति होंगे शामिल।



मेघालय में सीएए और इनर लाइन परमिट (आईएलपी) पर बैठक के दौरान केएसयू कार्यकर्ताओं और गैर आदिवासियों के बीच बीते दिनों झड़प हुई थी। उसके बाद हुई हिंसा में कई लोग घायल हो गए थे। राज्य में हिंसा को रोकने और शांति बनाने के लिए शांति बैठक बुलाई गई है। पूर्वी खासी हिल्स के जिला उपायुक्त मत्सिवदोर नोंगबरी ने कहा कि राज्य के गृहमंत्री लाहमेन रिंबुई आज दोपहर 3 बजे एक शांति बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक के लिए विभिन्न समुदायों के नेताओं और समुदायों के जिम्मेदार व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है।
मेघालय में सीएए और इनर लाइन परमिट (आईएलपी) पर बैठक के दौरान केएसयू कार्यकर्ताओं और गैर आदिवासियों के बीच झड़प में एक व्यक्ति की मौत के बाद शिलांग शहर के कुछ इलाकों में शनिवार दोपहर को फिर से कर्फ्यू लगा दिया गया थी।
मेघालय में सीएए और इनर लाइन परमिट (आईएलपी) पर बैठक के दौरान केएसयू कार्यकर्ताओं और गैर आदिवासियों के बीच झड़प में एक व्यक्ति की मौत के बाद शिलांग शहर के कुछ इलाकों में शनिवार दोपहर को फिर से कर्फ्यू लगा दिया गया थी।
शुक्रवार रात को झड़प के बाद कर्फ्यू लगाया था जिसे शनिवार सुबह आठ बजे हटा लिया गया था। लेकिन झड़क बाद फिरसे कर्फ्यू लगा दिया गया।


बांग्लादेश की सीमा से सटे ईस्ट खासी हिल्स जिले के इचामति इलाके में शुक्रवार को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में और आईएलपी के समर्थन में एक बैठक के दौरान खासी स्टूडेंट्स यूनियन (केएसयू) के कार्यकर्ताओं और गैर आदिवासियों के बीच झड़प हो गई थी।


रिपोर्ट@त्रिलोकी नाथ