लॉकडाउन के दौरान लखनऊ में पूजा कराने पर सिपाही और पंडित समेत 20 लोागों पर हुइ एफआईआर


लॉकडाउन के दौरान लखनऊ में पूजा कराने पर सिपाही और पंडित समेत 20 लोागों पर हुइ एफआईआर


 चिनहट के सनातन नगर में रहने वाले एक सिपाही ने मोहल्ले के मंदिर में करवाया हवन का आयोजन..


लखनऊ, 28 मार्च कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए किए गए लॉकडाउन के बावजूद भी लोग बाहर निकलने और सामूहिक आयोजन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। चिनहट के सनातन नगर में रहने वाले एक सिपाही ने मोहल्ले के मंदिर में हवन का आयोजन करवाया। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को वहां हटवाया। पुलिस ने इस मामले में सिपाही, पूजा करवाने वाले पंडित और अनुष्ठान में शामिल हुए लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
इंस्पेक्टर चिनहट क्षितिज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद 23 मार्च की रात पुलिस को इस बात की सूचना मिली कि कमता के सनातन नगर में एक मंदिर में लोग जमा होकर हवन कर रहे हैं। इस सूचना पर कमता चौकी इंचार्ज जयप्रकाश यादव मौके पर पहुंचे। देखा तो करीब 20 से 25 लोग मंदिर में जमा हैं और हवन हो रहा है। चौकी इंचार्ज ने फौरन हवन बंद करवाया और मंदिर में इक्ट्ठा सभी लोगों को वापस घर जाने का आदेश दिया।
पुलिस के कहने पर वहां मौजूद लोग चले गए। छानबीन में पता चला कि हवन का आयोजन मोहल्ले में रहने वाले धर्मेन्द्र कुमार नाम के सिपाही ने किया था। अब इस मामले में सिपाही धर्मेंद्र, हवन करने वाले पंडित विनोदानंद शास्त्री सहित 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ लॉक डाउन उल्लंघन की एफआईआर दर्ज की गई है। 


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी