लॉकडाउन के बीच लखनऊ के 1.75 लाख अति गरीब और दिहाड़ी मजदूर परिवारों को पहली अप्रैल से कोटेदार द्वारा मिलेगा मुफ्त राशन
राजधानी में 6.93 लाख कार्डधारक हैं जिसमें से करीब चार श्रेणी के 1.75 लाख कार्डधारक ही मुफ्त राशन की योजना में शामिल किए गए..
लखनऊ, 30 मार्च 2020, लखनऊ के 1.75 लाख अति गरीब और दिहाड़ी मजदूर परिवारों को पहली अप्रैल से मुफ्त राशन मिलेगा। मुफ्त राशन पाने वालों में अंत्योदय कार्ड धारक, मनरेगा व श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिक और नगर निगम में दर्ज श्रमिक परिवारों को शामिल किया गया है। प्रशासन मुफ्त राशन वितरण की तैयारी पूरी करने में जुटा है।
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में लॉकडॉउन के कारण अति गरीब, मजदूर परिवारों को मुफ्त अनाज दिया जाना है। डीएसओ सुनील सिंह बताते हैं कि राजधानी में 6.93 लाख कार्डधारक हैं। इनमें से करीब चार श्रेणी के 1.75 लाख कार्डधारक ही मुफ्त राशन की योजना में शामिल किए गए हैं। जिसमें 50,112 अंत्योदय कार्ड धारक हैं। 70,907 मनरेगा जॉब कार्ड धारक, 56,668 श्रम विभाग में पंजीकृत (नवीनीकृत) श्रमिक और नगर निगम में दर्ज नौ हजार के करीब छोटे, खुदरा व पटरी दुकानदारों को शामिल किया गया है।
डीएम देंगे फ्री राशन का पैसा..
कोटेदारों को अप्रैल माह में अपने यहां दर्ज चारों श्रेणियों के कार्डधारकों को मुफ्त में राशन देना होगा। डीएसओ सुनील सिंह ने बताया, फ्री राशन का पैसा डीएम आपदा राहत कोष से कोटेदारों को देंगे। मुफ्त राशन का वितरण के लिए नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं। इनकी मौजूदगी में राशन वितरण होगा।
अंत्योदय को 35 किलो राशन
इस माह मुफ्त राशन पुरानी व्यवस्था के अनुसार होगा। यानी अंत्योदय को 35 किलो और अन्य को प्रति यूनिट पांच किलो के हिसाब से राशन मिलेगा।
रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी