लॉक डाउन  के इन 21 दिनों में कुछ सकारात्मक,  कुछ रचनात्मक, कुछ नया सोचें, कुछ नया करें। किसी भी प्रकार की भीड़ का हिस्सा न बनेंः- सुनील दत्त

लॉक डाउन  के इन 21 दिनों में कुछ सकारात्मक,  कुछ रचनात्मक, कुछ नया सोचें, कुछ नया करें। किसी भी प्रकार की भीड़ का हिस्सा न बनेंः- सुनील दत्त


विशेषअपील


सुनील दत्त 


रायबरेली ब्यूरो


आप सभी कोविड- 19 कोरोना वायरस के संक्रमण और इस महामारी के भयानक परिणामों से अवगत हैं, जिससे इस समय पूरा विश्व इस लड़ाई से जूझ रहा है ।  स्वयं देश के प्रधानमंत्री जी ने भी इस लड़ाई में हमसे सहयोग मांगा है।
        अतः हमारा यह दायित्व है कि इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए हमे तुरंत तत्पर होकर जो जहां है, वह वहीं से अपना सहयोग प्रदान करे । मसलन अगर आप अपने घर, हॉस्टल, लाज,  किराए के मकान या कमरे में या कहीं और हैं तो वहीं बने रहें । किसी भी प्रकार की भीड़ का हिस्सा न बनें । खुद की एवं आसपास की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें । खुद को शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत बनाए रखें। 
हमें इस महामारी की चेन को तोड़ना होगा।
     अतः देश और प्रदेश की सरकार/शासन /प्रशासन का सहयोग करें । घरों से बाहर न निकलें।  अफवाहों से दूर रहें। धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर न जाकर घर में ही पूजा पाठ करें। स्वच्छता बनाए रखने हेतु लगातार साबुन/ हैंड वॉश/ सैनिटाइजर/ मास्क/दस्ताने इत्यादि का प्रयोग करें। अफवाहों  पर बिल्कुल भी ध्यान ना दें । घबराहट में कोई भी गलत कदम ना उठाएं।  अपने स्तर से भूखे को भोजन और प्यासे को पानी दें। लॉक डाउन  के इन 21 दिनों में कुछ सकारात्मक,  कुछ रचनात्मक, कुछ नया सोचें, कुछ नया करें। 
    निसंदेह भारत जल्द ही आप सभी के प्रयासों से इस महामारी से मुक्ति पाकर विकास के पथ पर अग्रसर होगा। धैर्य बनाए रखें और निरंतर पुलिस प्रशासन और डॉक्टरों का सहयोग करते रहें ।


 आपका मंगल हो ! कल्याण हो !
                 अपना दीपक स्वयं बनें ! 
                       अप्प दीपो भव !


              सुनील दत्त
जिला संयोजक-  (BSS)बहुजन सशक्तिकरण संघ रायबरेली
अध्यक्ष -भारतीय बौद्ध महासभा जिला  रायबरेली 
जिला उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी-  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ रायबरेली 
अध्यक्ष - नेहरू समाजोत्थान सेवा समिति अमेठी उत्तर प्रदेश
प्रवक्ता-   इंटर कॉलेज गौरा रायबरेली
मो. - 7905126483


मनीष श्रीवास्तव की रिपोर्ट