लखनऊ केजीएमयू के जूनियर डॉक्टर में कोरोना वायरस की पुष्टि

लखनऊ केजीएमयू के जूनियर डॉक्टर में कोरोना वायरस की पुष्टि



कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज करने वाली टीम में शामिल था डॉक्टर


लखनऊ, 18 मार्च 2020, कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। दुनियाभर में वायरस के कारण 6500 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख 64 हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है। भारत की बात करें तो यहां भी संक्रमित मामलों की संख्या 147 हो गई है। उत्तर प्रदेश में भी संख्या बढ़ती जा रही है। राजधानी लखनऊ के किंग जॉर्ज यूनिवर्सिटी यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के एक जूनियर डॉक्टर में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है। जूनियर डॉक्टर को केजीएमयू में ही आइसोलेट किया गया है। इसी के साथ लखनऊ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तीन हो गई है, जबकि प्रदेश में ये संख्या 16 पहुंच गई है।


कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज करने वाली टीम में शामिल था डॉक्टर


टोरंटो से आई एक महिला डॉक्टर में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। कोरोना संक्रमित महिला के संपर्क में आने वाले एक अन्य को भी संक्रमण हुआ था। दोनों का ही इलाज केजीएमयू में चल रहा है। बताया जा रहा है कि जूनियर डॉक्टर केजीएमयू में एडमिट कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज करने वाली टीम में शामिल था। जूनियर डॉक्टर में कोरोना की पुष्टि होने के बाद केजीएमयू के डॉक्टरों में भी हड़कंप मच गया है। इससे पहले स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बुधवार को कोरोनावायरस संक्रमण को लेकर जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया कि यूपी में 15 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं।


तीन मरीज हुए रिकवर..बता दें, आगरा में 8, नोएडा में 3 और लखनऊ व गाजियाबाद में दो-दो मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। मंगलवार को नोएडा में दो लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अभी तक प्रदेश में तीन कोरोना वायरस के मरीज रिकवर हुए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि सूबे में कुल 762 लोगों के लैब टेस्ट निगेटिव पाए गए हैं। अभी भी 98 संदिग्ध लोगों के टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार है।


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी