लाँक डाउन के दरम्यान यदि अधिक मूल्य पर आवश्यक सामग्री बिके, तो हमें सूचित करेंः डा.राघवेंद्र शुक्ला

लाँक डाउन के दरम्यान यदि अधिक मूल्य पर आवश्यक सामग्री बिके, तो हमें सूचित करेंः डा.राघवेंद्र शुक्ला


 रायबरेली (जगतपुर)


लॉक डाउन के दरम्यान  जगतपुर क्षेत्र के कोई भी आवश्यक सामग्री दुकानदार। किसी भी बस्तु का मूल्य नहीं बढाएंगे।जो बस्तु जिस दाम पर बिक रही हैं।उसी दाम पर बिकेगी।यदि आपके आसपास कोई भी दुकानदार किसी भी समान का दाम बढा कर मांग रहा है तो तुरन्त हमें मो. नम्बर 9453559208 पर सूचित करें।अफ़वाह मत फ़ैलाये सहयोग करें। साथ ही मीडिया प्रभारी श्री शुक्ला ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार मुखिया योगी जी के आदेशों को जन-जन से पालन कराया जाएगा। वहीं जिलाधिकारी सुभ्रा सक्सेना ने भी लॉक डाउन का आदेश जारी कर दिया है। बस आमजन को आवश्यकता है इसे पूरी तरह पालन करने की। इस प्रकार यह कोरोना वायरस स्वतः समाप्त हो जाएगा यदि  मेडिकल एडवाइजरी और पुलिस अधिकारी स्वप्निल ममगई के आदेशों का उल्लंघन किया गया तो उसके खिलाफ आवश्यक धाराओं में कार्रवाई की जाएगी ।और वाहनों का चालान भी किया जाएगा। उधर आज कस्बे में भी पूरी तरह से सन्नाटा रहा। व्यापारी वर्ग ने भी पूरी तरह से सहयोग किया। आम जनमानस अपने को सुरक्षित महसूस कर रहा है। श्री शुक्ला ने कहा कि नवरात्रों में सिद्ध पीठ पर ना जाएं घर में ही रहकर पूजा पाठ करें और मां से आशीर्वाद मांगे कि सरकार इस वायरस पर कंट्रोल कर सके और पहले जैसा आम जनजीवन गतिमान हो सके।


रायबरेली संवाददाता मनीष श्रीवास्तव की रिपोर्ट