कोरोना वायरस से बचाव की हुई मीटिंग....


 


कोरोना वायरस से बचाव की हुई मीटिंग....


जगतपुर (रायबरेली) - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगतपुर में कोरोना वायरस से बचने के लिए सभागार में आशाओं को प्रशिक्षण देकर किया, जागरूक एवं घर घर जागरूकता अभियान चलाने का आदेश दिया। स्वास्थ शिक्षा अधिकारी संजीव गुप्ता ने सभी आशाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से बचाव ही इलाज है। यदि कहीं पर कोरोना वायरस का संक्रमित व्यक्ति मिलता है तो उससे 1 मीटर की दूरी से बात करना चाहिए, यह वायरस हवा में नहीं होता हाथ मिलाने व लोगों को छूने से होता है। ऐसे लोगों से मिलने के समय मुंह पर माक्स लगाना चाहिए। सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ला ने बताया है, कि सर्दी, जुखाम, खांसी, बुखार आना, इसके बाद 6 - 7 दिनों में सांस लेने में दिक्कत होना इसके मुख्य लक्षण है।


दीपक कुमार संवाददाता जगतपुर