कोरोना वायरस ने किया होली के रंगों को फीका


कोरोना वायरस ने किया होली के रंगों को फीका


होली के रंगों से खेलने में लोगो मे ख़ौफ़


कोरोना वायरस से होली के रंग को फीका कर दिया है  रंग में भंग पड़ गया है होली पर होने वाले कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं लोग भीड़भाड़ वाले इलाकों से बच रहे हैं होली खेलने से बच रहे हैं दुनिया भर के शेयर बाजार में हड़कंप मचा हुआ है
बहुत भीड़ में तोहार नहीं बनाना चाहिए पानी का कम इस्तेमाल करना चाहिए और किस तरह की हरकतें और जैसे दूसरों पर जबरदस्ती पानी डालना कीचड़ डाला जबरदस्ती गिला करना या बहुत ही ज्यादा  कांटेक्ट में आना यह थोड़ा सा अवार्ड करना चाहिए हमें सूखे रंगों का इस्तेमाल करना चाहिए कोशिश करनी चाहिए कि हम बीच-बीच में हाथ अपने साबुन से 20 सेकंड के लिए सैनिटाइजर से साफ कर लें जिस व्यक्ति को अगर फ्लू के या का कोल्ड फीवर के सिम्टम्स है उसको जबरदस्ती गुलाल रंग  ना लगाया जाए
मथुरा और वृंदावन में कार्यक्रम जोशी और संस्थाओं के थे वह कैंसिल किए गए हैं इस्कॉन टेंपल की ओर से जो उनके विलेज के भक्त हैं कि विदेशी ताकत है वह आते हैं तो उनको भी फिलहाल 2 महीने के लिए रोक दिया गया है


पवन कुमार गोयल आगरा सवांददाता