कोरोना वायरस को हराने के लिए साफ सफाई एवं खांसी जुखाम या बुखार के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें। आवश्यकतानुसार आपके लाइफ टेस्ट करवाए जाएंगे यदि खांसी जुखाम या बुखार जैसे लक्षण नहीं भी हैं। तो घर के बाहर अन्य लोगों के संपर्क सीमित करें 28 दिन के भीतर यदि आपको सांस लेने में तकलीफ महसूस हो तो स्वास्थ्य विभाग की टोल फ्री हेल्पलाइन पर कॉल करें तुरंत इलाज करवाये। कोरोना वायरस से बचने और बचाने के लिए सरकार ने सरकारी और प्राइवेट विद्यालयों की शासन के निर्देश पर छुट्टियां भी कराई गई है। साथ ही साथ जिला प्रशासन इस गंभीर बीमारी से जनताओं को बचाने में अथक प्रयास किया जा रहा है। साथ ही साथ कोरोना वायरस से बचने के लिए खांसते छींकते समय नाक और मुंह टिशू या कोहनी से ढकने की जरुरत है। नियमित रूप से साबुन और पानी से अपने हाथों को लगातार धोते रहें। जिस व्यक्ति में खांसी जुखाम या बुखार के लक्षण हो उससे दूरी बनाए रखने की आवश्यकता है। कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा बना हुआ है।
विपिन कुमार प्रजापति