कोरोना ने होली को रंग से बेरंग कर दिया बजारो को ....


 


कोरोना ने होली को रंग से बेरंग कर दिया बजारो को ....


जगतपुर (रायबरेली) - भारत के कई हिस्सों में कोरोना वायरस की दस्तक के बाद पूरे देश में हाई अलर्ट है। इस बीच रंगों के पर्व होली में महज कुछ ही समय का वक्त रह गया है। इसके बावजूद भी जगतपुर के बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। कस्बे के सभी प्रमुख बाजार तरह-तरह के रंग गुलाल और पिचकारियो से भारे जरूर है। लेकिन कोरोना वायरस के दहशत के चलते लोग इन्हें खरीदने से कतरा रहे हैं। फागुनी बयार के बीच रंग उत्सव की शुरुआत भले ही हो गई हो, लेकिन बाजारों में कहीं कोई उत्साह दिखाई नहीं पड़ रहा है। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लोग परंपरागत होली की ओर आकर्षित हो रहे हैं। जिसके चलते दुकानदारों के सामने एक बड़ा संकट खड़ा हो गया है। दुकानदार कहते हो कि उन्होंने अपने लाखों रुपए इन्वेस्ट कर दिये लेकिन कोरोना ने सारी दुकानदारी चौपट कर दी है।


दीपक कुमार संवाददाता जगतपुर