कोरोना के चलते उजरियांव गोमतीनगर में महिलाओं ने 64 दिनों से चल रहे धरना प्रदर्शन को किया स्थगित


कोरोना के चलते उजरियांव गोमतीनगर में महिलाओं ने 64 दिनों से चल रहे धरना प्रदर्शन को किया स्थगित



कहा जब भी कोरोना के द्वारा सरकारी आदेश समाप्त हो जाएगा तो हम अपनी जगह पर तत्काल धरने पर बैठ जाएंगे..



लखनऊ, 23 मार्च 2020, नागरिकता कानून व एनआरसी के विरोध में लखनऊ के उजरियांव गोमतीनगर में पिछले 64 दिनों से चल रहे प्रदर्शन को अचानक स्थगित कर दिया गया है। 20 जनवरी से उजरियांव में महिलाओं ने नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ शुरू किया था प्रदर्शन। अब वर्तमान हालात में महिलाओं ने कोरोना के चलते धरने को सांकेतिक धरना बनाकर विरोध प्रदर्शन कर रही थी वो सभी महिलाएं चेहरे पर मास्क पहनकर, सेनिटाइजर का इस्तेमाल करते हुए साफ सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए प्रदर्शन कर रही थी लेकिन जब कोरोना वायरस का प्रकोप ज्यादा बढ़ गया यहां तक कि उनके प्रदर्शन से तमाम लोगों का खतरा बढ़ जाने के कारण सभी महिलाओं ने देशहित में फैसला लिया, महिलाओं ने बताया कि सीएए, एनआरसी और एनअारपी के विरोध में चल रहे प्रदर्शन को सभी महिलाओं द्वारा अचानक आए कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए अस्थाई तौर पर ये धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया है,जब भी कोरोना के द्वारा ये सरकारी आदेश समाप्त हो जाएगा अपनी जगह पर यथापूर्वक पुनः धरने पर बैठ जाएंगे इसके एवज में हम सभी महिलाएं संकेत के रूप में अपने दुपट्टे को और बनाए हुए मंच यथास्थिति मैं छोड़कर जा रहे हैं और प्रशासन को लिखित रूप से तहरीर देकर प्रदर्शन को स्थगित किया गया साथ ही प्रशासन से इस निवेदन के साथ कि हमारे सांकेतिक धरने को यथास्थिति बनाए रखने में सहयोग प्राप्त करें इसी के साथ सभी महिलाओं प्रदर्शन स्थल पर राष्टगान गाकर प्रदर्शन को स्थगित किया।


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी