कोरोना के चलते भी प्रशासन की बड़ी लापरवाही, लखनऊ मड़ियांव में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा


कोरोना के चलते भी प्रशासन की बड़ी लापरवाही, लखनऊ मड़ियांव में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा



क्षेत्र के पार्षद ने गंभीर समस्या को किया नजर अंदाज, नगर निगम ने फोन नही उठाया



लखनऊ, 29 मार्च 2020, जहां एक तरफ कोराना वायरस से बचाव के उससे लडने के लिए सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी हैं कि इस वक़्त इसमें सफाई का खासतौर से ध्यान दिया जाए अपने आस पास सफाई रखे, अपने हाथो को बार बार धोया जाए वहीं राजधानी लखनऊ के मड़ियांव में ऐसे हालात में भी गंदगी का अंबार लगा हुआ है दरअसल सीतापुर रोड आजाद नगर खदरी मड़ियांव में पिछले एक सप्ताह से घरों के सामने लगातार गंदगी होने से क्षेत्रवासियों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है नालियों में कोई सफाई न होने से इलाके में बदबू का माहोल बना हुआ है कूड़ा करकट का ढेर घरों के सामने होने से कोरोना संकमण फैलने का खतरा बना हुआ है। क्षेत्रवासियों ने जब क्षेत्र के पार्षद आर के वर्मा से बताया तो उन्होंने लापरवाही बरतते हुए इस गंभीर समस्या को नजर अंदाज कर दिया, नगर निगम के सभी नबरो पर जब फोन मिलाकर समस्या बतानी चाही तो निगम के सभी फोन नही उठाए गए, जबकि इस वक्त क्षेत्र में सेनिटाइज होने का प्रबंध होना जरूरी है। लेकिन ऐसे में इलाके के लोग इसी परेशानी और संकट के साथ राम भरोसे घरों में बैठे हैं।
अब सवाल ये उठता है कि एक तरफ शासन प्रशासन जहां कोरोना से लड़ने के लिए हर बारीकी पर नजर है तो लखनऊ मड़ियांव में इतनी लापरवाही क्यों ?
क्या प्रशासन को नहीं मालूम कि अगर इस गंदगी से कोरोना के संक्रमण फैल गए तो लखनऊ शहर पूरा इसकी चपेट में आ सकता है।


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी