जगतपुर कस्बे में जगहों जगहों पर जलाया गया होलिका दहन लोगों ने गुलाल लगाकर एक दूसरे को दी होली की बधाई....


 


जगतपुर कस्बे में जगहों जगहों पर जलाया गया होलिका दहन लोगों ने गुलाल लगाकर एक दूसरे को दी होली की बधाई....


जगतपुर (रायबरेली) - ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत पूरे सोनारन मजरे मनोहरगंज में ग्रामीण लोगों ने पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच जलाया गया, होलिका दहन तथा वहीं पर मौजूद लोगों ने भाईचारा के रूप में गुलाल लगाकर एक दूसरे को दी होली की बधाई। तब वहीं पर मौजूद ग्राम प्रधान अंबिका चौधरी ने आपस में भाईचारा बनाए, रखने के लिए सभी ग्राम वासियों को शांतिपूर्ण ढंग से  त्यौहार मनाने को कहा।


दीपक कुमार संवाददाता जगतपुर