जगह-जगह पर सड़क गड्ढों में तब्दील....
जगतपुर (रायबरेली) - जगतपुर सलोन मार्ग पर भटपुरवा गांव के पास सड़क गड्ढों में तब्दील होती जा रही है। भारी वाहनों के आवागमन से तथा टोल टैक्स ओवरलोड से बचने के लिए, प्रतापगढ़ की ओर मौरंग व गिट्टी ले जाने वाले वाहनों ने इस समय डलमऊ सलोन मार्ग को आने जाने का सुगम मार्ग बना लिया है। लालगंज रायबरेली मार्ग पर टोल टैक्स बन जाने की वजह से, बांदा, फतेहपुर मौरंग तथा गिट्टी लादकर आने जाने वाले ट्रक डलमऊ से जगतपुर से होते हुए सीधे प्रतापगढ, सुल्तानपुर, अमेठी, के लिए निकल जाते हैं। भारी वाहनों में ओवरलोड लादकर जिसकी वजह से जगतपुर सलोन मार्ग गड्ढों में तब्दील होती जा रही है, सड़क में गड्ढों की वजह से रात में दो पहिया वाहन से गिरकर लोग चोटिल भी हो जाते हैं। यहां के विभागीय प्रशासन अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे है। यहां के हरकेश, अवधेश, चंदर, छविलाल, गंगा प्रसाद, संतोष, बाबा, आदि ग्रामीणों का कहना है कि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करवाई जाए।
दीपक कुमार संवाददाता जगतपुर