इस्लामिक सेन्टर ऑफ इंडिया ने कोरोना को लेकर जारी की एडवायजरी

इस्लामिक सेन्टर ऑफ इंडिया ने कोरोना को लेकर जारी की एडवायजरी



मौलाना ख़ालिद रशीद फिरंगीं महली ने कहा मस्जिदों में बड़ा प्रोग्राम, जलसा या लम्बी तक़रीरें न हो, अपने अपने मोहल्लों की मस्जिदों में नमाज़ अदा करें..



लखनऊ, 17 मार्च, 2020, कोरोनावायरस को लेकर इस्लामिक सेन्टर ऑफ इंडिया की ओर से मंगलवार को छह प्वाइंट की एडवायजरी जारी की गई है। जिसमें मुसलमानों से अपील की गई है कि किसी भी तरह के जलसे और लंबी तकरीरों में हिस्सा न लें। साथ ही नमाज से पहले वजू में भी एहतियात बरती जाए। 
इस्लामिक सेन्टर ऑफ इण्डिया की ओर से ऐशबाग ईदगाह के ईमाम व ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना ख़ालिद रशीद फिरंगीं महली ने एडवाइज़री जारी की है। उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार की गाइडलाइन का पालन किया जाए। सरकार और डॉक्टरों की सलाह पर अमल करें ,एहतियाती कदमों पर अमल करें। मस्जिदों में बड़ा प्रोग्राम, जलसा या लम्बी तक़रीरें न हों। अपने अपने मोहल्लों की मस्जिदों में नमाज़ अदा करें, कोरोना से बचने को लेकर दुआ मांगी जाए। पांंचों वक़्त की नमाज़ से पहले वजू के वक्त भी एहतियात बरतें। नमाज़ के बाद मुल्क दुनिया भर में कोरोना जी हिफाजत के लिए दुआ का एहतेमाम हो। अपने आसपास साफ सफाई का ध्यान देने को भी कहा गया है। 


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी