घंटाघर पर महिलाओं ने लखनऊ की गंगा जमुनी तहजीब कायम करते हुए मनाया होली का त्योहार


हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में सब भाई भाई नारो के साथ इंसानियत का पैगाम देकर खेली होली 



लखनऊ । लखनऊ के ऐतिहासिक घंटाघर पर महिलाओं द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है, नागरिकता संशोधन कानून और एन आर सी के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करती महिलाओं के आज 54 दिन हो चुके हैं प्रदर्शन करते हुए इसी बीच महिलाएं कई ऐसे पड़ाव से गुजरी जब उनके सामने कोई फेस्टिवल या उत्सव आए तो घंटाघर पर बैठी सभी धर्म की महिलाओं ने एक साथ मिलकर मनाया और इंसानियत की मिसाल कायम की इसी घड़ी में फिर एक बार रंगो से भरा त्योहार होली जैसे उत्सव को भी साथ मिलकर मनाया और लखनऊ की गंगा जमुनी तहजीब को सामने किया, सभी महिलाओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर खेली होली और एक दूसरे को मिठाईयां खिलाते हुए होली की मुबारकबाद दी और हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में सब भाई भाई नारो के साथ इंसानियत का पैगाम दिया, होली के मौके पर महिलाओं ने संदेश दिया कि साल में एक बार होली का त्योहार आता है और हम सबको लड़ाया जाता है, सरकार से अपील करते हुए कहा कि हम सभी को आपस में मत लड़वाइए हम सब एक है हम सभी महिलाएं चाहते हैं देश में सुख शांति बनी रहे, जैसे देश में पहले अमन और शांति थी उसी तरह से हम सब देश में सुख शांति देखना चाहते हैं और सरकार से चाहते हैं कि नागरिकता संशोधन जैसा काला कानून वापस ले और बेटी पढ़ाआे बेटी बचाव पर अमल करते हुए महिलाओं को सम्मान दे और उसका अपमान न करें ।


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी