गंगा में डूबने से बचे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश....


 


गंगा में डूबने से बचे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश....


देवप्रयाग - उत्तराखंड में तीर्थ नगरी देवप्रयाग के संगम स्थल पर गंगा पूजन के लिए पहुंचे, उत्तराखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का पैर अचानक फिसल गया साथ में चल रहे, सीओ ने उन्हें तुरंत पकड़ लिया। जिससे बड़ा हादसा टल गया, प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य न्यायाधीश आर रंगनाथन अपनी पत्नी के साथ देवप्रयाग तीर्थ दर्शन को पहुंचे थे। दक्षिण भारत में भगवान रघुनाथ की विशेष महत्ता के चलते उन्होंने श्री रघुनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए मुख्य पुजारी सोमनाथ भट्ट से आदि गुरु शंकराचार्य और मंदिर के बारे में जानकारी ली, उसके बाद उन्होंने संगम स्थल पर गंगा पूजन दर्शन की इच्छा जताई संगम स्थल पर पूजा के लिए वह गंगा नदी की ओर बढ़े तो अचानक उनका पैर फिसल गया। तभी साथ चल रहे सीओ नरेंद्रनगर प्रमोद शाह ने उन्हें आगे बढ़कर पकड़ लिया। जिससे वे गंगा की तेज धारा की चपेट में आने से बच गए, और बड़ा हादसा टल गया।


दीपक कुमार की रिपोर्ट