डॉली पब्लिक स्कूल ने किया रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन
आगरा। कल दिनाँक 1/3/2020 को बल्केश्वर के सरस्वती नगर स्थित डॉली पब्लिक स्कूल में दोपहर 12 से 3 बजे के मध्य किड्स बेबी शो का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता को तीन कैटेगरी क्रमशः ऐ. बी. सी में बांटा गया, जिसमें प्रत्येक कैटेगरी में तीन तीन प्राइस बांटे गए। इसके अलावा बेबी ऑफ द थीम्स का आयोजन भी किया गया। सभी बच्चे व उनके परिजनों को फ्रूटी और रिफ्रेशमेंट का भी वितरण किया गया तथा उनके देखरेख की भी उच्चतम व्यवस्था की गई। सभी बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के झूले, मिक्की माउस आदि मनोरंजन उपकरणों की व्यवस्था की गई जिसका वहां मौजूद बच्चों ने भरपूर लुत्फ उठाया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ मीनल जैन, निर्मल चौहान एवं कनिष्का माथुर उपस्थित रहीं। निर्णायक मंडल में सविता बंसल रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक वीके मित्तल व मनीष मित्तल ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में मुख्य भूमिका प्रधानाचार्या सुनयना नाथ, कॉर्डिनेटर नुपुर सिंघल, राजीव अग्रवाल सहित सभी शिक्षकों ने निभाई।
अंत में मनीष कुमार मित्तल ने धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम का समापन किया।
नितिन शुक्ला की रिपोर्ट