बॉलीवुड सिंगर कनिका मामले में कहां हुई चूक, पता करने मुंबई जाएगी यूपी पुलिस टीम


बॉलीवुड सिंगर कनिका मामले में कहां हुई चूक, पता करने मुंबई जाएगी यूपी पुलिस टीम



पुलिस सभी बिंदुओं पर पूरे प्रकरण की गहनता से कर रही पड़ताल


लखनऊ, 21 मार्च 2020, बेबी डॉल मैं सोने दी फेम सिंगर कनिका कपूर मुंबई एयरपोर्ट से कब और किन परिस्थितियों में लखनऊ आई थीं, इसकी जांच हाेेेेेगी। कनिका ने एयरपोर्ट पर स्‍कैनिंग कराई थी या नहीं, इसके बारे में पुलिस पता लगा रही है। सरोजनीनगर थाने में एफआइआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने छानबीन तेज कर दी है। कनिका से पुलिस के वरिष्‍ठ अधिकारियों ने फोन पर संपर्क कर उनके आने, ठहरने और लोगों से मिलने को लेकर जानकारी मांगी है। एसीपी कष्‍णानगर दीपक कुमार सिंह के मुताबिक कनिका को सेल्‍फ कोरेंटाइन करने का आदेश किस एयरपोर्ट पर दिया गया था, इसकी जांच की जा रही है। कोराना वायरस का संक्रमण कम हो जाने के बाद उनसे पूछताछ की जाएगी। एक टीम मुंबई एयरपोर्ट पर छानबीन के लिए भेेेेजी जा रही है, जो तथ्‍यों का पता लगाएगी। 


पुलिस ये भी पता लगा रही है कि कनिका को कोरोना वायररस संक्रमित होने की जानकारी कब हुई..


एसीपी का कहना है कि पुलिस यह पता लगा रही है कि कनिका को कोरोना वायररस संक्रमित होने की जानकारी कब हुई। तबीयत बिगड़ने के बाद वह किन लोगों से मिलीं। कोनिका की मंशा क्‍या थी और वह लखनऊ आने के बाद किन किन स्‍थानाेें पर गईं। पुलिस के मुताबिक कनिका ने खुद के संक्रमित होने की बात छिपाई थी या नहीं, इसके बारे में भी छानबीन की जा रही है। कनिका के परिवारजन से पूछताछ की जाएगी। पुलिस ये पता लगा रही है कि कनिका ने किन लोगों से खुद के कोरोना संक्रमित होने की बात कही थी। कनिका जिन तीन स्‍थानों पर पार्टी में शामिल हुई हैं, उन लोगों की सूची तैयार की जा रही है। कनिका के संपर्क में आए लोगों को घर में ही रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि अगर कोनिका के संपर्क में आया व्‍यक्ति आदेशों का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। पार्टी की फाेटो, वीडियो, अपार्टमेंट और होटल ताज की फुटेज खंगालेे जा रहे हैं।
इसके आधार पर उन सभी लोगों की सूची तैयार की जा रही है, जो कनिका के संपर्क में आए थेेे। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम सभी लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजेगी। अभी तक कनिका के पिता व अन्‍य करीबियों की रिपोर्ट पॉजिटीव नहीं आई है। पुलिस सभी बिंदुओं पर पूरे प्रकरण की गहनता से पड़ताल कर रही है। उधर, सीएमओ की तरफ से दर्ज कराई गई एफआइआर में कनिका के 14 मार्च को लखनऊ आने का जिक्र है, जबकि वह 11 मार्च को राजधानी आ गई थीं। एफआइआर में हुई गलती को सरोजनीनगर पुलिस ने संशोि‍धित कर लिया है। पुलिस का कहना है कि कनिका 11 मार्च को ही लखनफ एयरपोर्ट आई थीं। इसे विवेचना में शामिल करते हुए तिथि को संशोधित किया गया है।


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी