कुछ लोग तो खुद ही सामने आ रहे, लेकिन कई ऐसे लोग हैं जो अभी भी कनिका की पार्टी में जाने की बात छिपा रहे हैं
लखनऊ, 21 मार्च 2020, कोरोना संक्रमित सिंगर कनिका कपूर और उसके परिवारीजनों के सम्पर्क मे रहने वालों को तलाश करना स्वास्थ्य विभाग के लिये चुनौती बन गया है। कुछ लोग तो खुद ही सामने आ रहे हैं। लेकिन कई ऐसे लोग हैं जो अभी भी कनिका की पार्टी में जाने की बात छिपा रहे हैं। इन्हें ढूंढ़ने के लिये ही स्वास्थ्य विभाग के कहने पर जिला प्रशासन ने लखनऊ पुलिस से मदद मांगी है। इस पर पुलिस कमिश्नर ने डीसीपी इंटेलीजेंस को ब्योरा जुटाने को कहा।
पुलिस कमिश्नर के इस आदेश के बाद ही एसीपी गोमतीनगर और खुफाई विभाग की एक टीम ने होटल ताज, शालीमार अपार्टमेंट में पड़ताल शुरू की। एडीसीपी क्राइम दिनेश पुरी ने अपनी टीम को जुटा दिया। इ्रस दौरान ही पता चला कि कनिका दो दिन होटल ताज में रुकी थी। फिर हीवेट पालीटेक्निक के पास शालीमार ग्रान्ट स्थित अपने नए फ्लैट पर गई। यहां भी होली पर एक पार्टी में वह शामिल हुई।
एडीसीपी दिनेश पुरी ने कहा कि यह पता किया जा रहा है कि कनिका के सम्पर्क में कौन कौन आया। इस बारे में पता किया जा रहा है। कई नम्बरों को सर्विलांस पर लिया गया है। कनिका, उसके पिता व अन्य परिवारीजनों के मोबाइल नम्बर की काल डिटेल निकलवायी गई है। इन नम्बरों के आधार पर पुलिस यह पता कर रही है कि कितने लोग उसकी पार्टी में रहे। क्या किसी दोस्त की पार्टी में भी वो गई।
रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी