बसपा के पूर्व सांसद समेत कई नेता सपा में शामिल, अखिलेश बोले, पार्टी को मिलेगी मजबूती
अखिलेश यादव बोले, यूपी के 2022 के विधानसभा चुनाव में 351 सीटें जीतेंगे
लखनऊ, 15 मार्च 2020, समाजवादी पार्टी ने रविवार को बहुजन समाज पार्टी के कई नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया। पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इनका स्वागत करते हुए कहा कि इनके आने से पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी। पूर्व सांसद बलिहारी बाबू व पूर्व एमएलसी तिलक चंद अहिरवार व फेरन अहिरवार, अनिल अहीरवाल, बसपा छोड़ कर सपा में शामिल हो गए। बसपा के कॉर्डिनेटर रहे तिलक चंद अहिरवार ने कहा कि बसपा की गलत नीतियों व अपमान के कारण पार्टी छोड़ दी।
अखिलेश यादव ने लखनऊ के सपा कार्यालय में अलग-अलग दलों से आए नेताओं का स्वागत करने के बाद मीडिया को संबोधित किया और कहा कि आज समाजवाद को लेकर नई-नई परिभाषाएं गढ़ी जा रही हैं। भाजपा के लोग समाजवाद से घृणा करते हैं। वो लोगों की तरक्की और खुशहाली से डरते हैं। ये ध्यान रखें जो लोग समाजवाद से डरते हैं वो मानवता से डरते हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि हमारा संविधान देश के सभी नागरिकों को अधिकार व सम्मान देता है। भाजपा के लोग संविधान को नहीं मानते हैं। वो संविधान पर हमला कर रहे हैं। समाजवाद हमारे देश को तरक्की और खुशहाली के रास्ते पर ले जाने का काम करता है। हमने लोगों को जो लैपटॉप दिए वो अभी तक काम कर रहे हैं लेकिन इन्होंने ऐसे शौचालय दिए कि अंदर जाएं तो उसके ऊपर ही दीवार गिर जाए। भाजपा का विकास भी ऐसा ही है। अखिलेश यादव ने कहा कि अभी कुछ दिनों बाद भाजपा के लोग कहेंगे कि उन्होंने कोरोना वायरस को नहीं फैलने दिया। मैं आपको बता दूं कि हमारे यहां आए हुए लोगों को कभी कोरोना वायरस नहीं हो सकता। अखिलेश यादव ने बसपा से सपा में आए बलिहारी बाबू, अनिल अहिरवार सहित अलग-अलग दलों से आए नेताओं का स्वागत किया और कहा कि हमें इन सभी के अनुभवों का लाभ मिलेगा और 2022 में गठबंधन के सवाल पर कहा गठबंधन नही एडजस्टमेंट होगा, बिहार में एसपी नही लड़ेगी, जो बीजेपी को हराएगा उसे समर्थन देंगे और हम 2022 के विधानसभा चुनाव में 351 सीटों के साथ सरकार बनाएंगे और प्रदेश को तरक्की और खुशहाली के रास्ते पर ले जाएंगे।
रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी