बदायूं सहसवान जनता कर्फ्यू का पूरी तरह दिखाअसर मार्केट और गालियों मैं पसरा रहा सन्नाटा प्रधानमंत्री द्वारा जनता कर्फ्यू का लोगो मे बाज़ारो में दिख असर जनता कर्फ्यू को लेकर सहसवान थाना प्रभारी हरेन्द्र सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ पूरे छेत्र का किया भृमण और लोगो के आने जाने पर लोगो को समझाया और उनको घर वापस जाने को कहा गया। जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए लोगो को समझाया उनको घरो में रहने को बताया और इसका बहुत बड़ा असर देखने को मिला।
बदायू रिपोर्ट@मुकेश