बाजार से घर जा रहे अधेड़ की साइकिल में बोलेरो ने मारी टक्कर गंभीर रूप से घायल


बाजार से घर जा रहे अधेड़ की साइकिल में बोलेरो ने मारी टक्कर गंभीर रूप से घायल


लालगंज रायबरेली लालगंज थाना अंतर्गत जनता बाजार के निकट बांदा बहराइच नेशनल हाईवे पर बाजार से घर जा रहे दिनेश कुमार पुत्र जागेश्वर निवासी पीर अलीपुर की साइकिल में बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे साइकिल सवार दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गए आवाज सुनकर दुकान पर खड़े कुछ व्यक्ति दौड़कर नजदीक गए दिनेश को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचाया डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रायबरेली के लिए रिफर कर दिया जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने स्थिति नाजुक देखते हुए दिनेश को लखनऊ के लिए रिफर कर दिया बुलेरो सवार दिनेश को लेकर लालगंज वा जिला अस्पताल रायबरेली पहुंचाया दिनेश की स्थिति नाजुक देख कर बोलेरो सवार बोलेरो लेकर रफूचक्कर हो गया दिनेश की हालत चिंताजनक बनी हुई है दिनेश को प्राइवेट नर्सिंग होम लखनऊ में भर्ती कराया गया है।


सुरेश बहादुर सिंह लालगंज सवांददाता