आगरा में जनता कर्फ्यू का दिखा असर आगरा में भी जनता ने खूब निभाया,
प्रधानमंत्री मोदी जी ने जो जनता से कहा वो आगरा के लोगो ने बखूबी निभाया सारे बाजार बंद रहे कोई भी सड़को पर नही निकला
घर में रहकर ही कोरोना को भगाने में अपनी भागीदारी निभायी....
अगर हम ऐसे ही कोरोना के खिलाफ लड़े तो जल्द ही पूरे भारत में हमे एक अच्छी खबर सुनने को मिलेगी
और लोगो शाम ठीक 5 बजे तालिया और शंक बजाकर भी अपना फर्ज अदा किया।
बाज़ारो में भी कोई दिखाई नही दिया और आम जनता ने घर में रहकर माननीय मोदी जी का आभार व्यक्त किया ऐसे कड़े संकट की घड़ी में उनके आदेश का पालन किया और आगे भी करते रहेंगे।
मोहित अग्रवाल आगरा सवांददाता