UPPSC: एसीएफ-आरएफओ मेंस का परीक्षा कार्यक्रम घोषित


 


UPPSC: एसीएफ-आरएफओ मेंस का परीक्षा कार्यक्रम घोषित।


उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सहायक वन संरक्षक एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी (एसीएफ एवं आरएफओ) 2018 मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। मुख्य परीक्षा 23 फरवरी से 6 मार्च तक दो पालियों में लखनऊ में होगी।
आयोग से सचिव जगदीश ने बताया कि 23 फरवरी को सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा 9:30 से 11:30 तक तथा दूसरे प्रश्न पत्र की परीक्षा 2:30 से 4:30 बजे तक होगी। इसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। 24 फरवरी को 9:30 से 12:30 बजे तक सामान्य हिन्दी एवं निबंध की परीक्षा होगी। 25 फरवरी से वैकल्पिक विषयों की परीक्षा शुरू हो जाएगी। 25 को पहली पाली में 9:30 से 12:30 बजे तक पर्यावरण विज्ञान प्रथम और दूसरी पाली में 2 से 5 बजे तक द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा होगी।
26 फरवरी को वानिकी, 27 को कृषि विज्ञान/कृषि इंजीनियरिंग/उद्यान विज्ञान, 28 को वनस्पति विज्ञान, 29 को प्राणि विज्ञान, 1 मार्च को भौतिक विज्ञान, 2 को गणित/सांख्यिकी, 3 को भू-विज्ञान, 4 को रसायन विज्ञान/रसायन इंजीनियरिंग, 5 को पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विज्ञान तथा 6 को सिविल इंजीनियरिंग/यांत्रिक इंजीनियरिंग की परीक्षा होगी।
एसीएफ एवं आरएफओ 2018 की प्रारंभिक परीक्षा 28 अक्तूबर 2018 को पीसीएस प्री 2018 के साथ हुई थी। 29 जिलों में बनाए गए 1381 परीक्षा केंद्रों पर दोनों भर्तियों के लिए पंजीकृत 6,35,844 परीक्षार्थियों में से 62 प्रतिशत परीक्षा में शामिल हुए थे। आयोग ने 30 मार्च 2019 को प्री का परिणाम घोषित किया था। एसीएफ एवं आरएफओ के 92 पदों के लिए 2245 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल किया गया है। पीसीएस 2018 की मुख्य परीक्षा पिछले वर्ष अक्तूबर में हो चुकी है।


रिपोर्ट@त्रिलोकी नाथ