तेज रफ्तार कार नहर में गिरी महिला समेत दो घायल


 


तेज रफ्तार कार नहर में गिरी महिला समेत दो घायल


 


डलमऊ रायबरेली डलमऊ थाना अंतर्गत सलोन रोड पर मुर्शिदाबाद के पास तेज रफ्तार कार के नहर में गिरने से महिला समेत दो लोग घायल हो गए हैं कार की रफ्तार इतनी तेज थी की मोड लेकर ड्राइवर कार से नियंत्रण खो बैठा और कार गहरे नहर में जाकर गिरी यूपी 33 ए एक्स 3291 महिंद्रा के यू वी कार इतनी तेज गिरी कि उसकी आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे किसी तरह से घायलों को बाहर निकाला एंबुलेंस वार्ड डायल हंड्रेड को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की सहायता से ग्रामीणों ने घायलों को डलमऊ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया घायलों में महिला पूनम व कार चालक राहुल यादव युवा साथी भी मौजूद था राहुल पूनम व सुशील किसी कार्यक्रम से उत्तरपारा से अपने गांव रामनगर लालगंज आ रहे थे।


सुरेश बहादुर सिंह लालगंज सवांददाता