तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से भीड़ी,बाल बाल बचे कर सवार
मंझनपुर कोतवाली इलाके में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से भीड़ गई।गनीमत रही कि कार में सवार लोगो को कोई चोटे नही है।बातया जा रहा है कि प्रयागराज निवासी प्रकाश चंद्र अपने परिवार के साथ रिस्तेदारी में प्रयागराज से मंझनपुर के नया पुरवा आये हुए थे।आज वो वापस अपने परिवार के साथ वापस प्रयागराज जा रहे थे।जैसे ही तेजवापुर के पास पहूचे अचानक कार अनियंत्रित होकर बाबुल के पेड़ से भीड़ गई।शोर सुनकर पास रहे ग्रमीण इकट्ठा हो गए।गनीमत रही कि कार में सवार लोगो को कोई चोटे नही आई।
मक्खन लाल
कौशाम्बी सवांददाता