श्री गोविंद सिंह बालीवाल प्रतियोगिता में निष्ठा को हराकर रौतापुर इंटर कॉलेज का खिताब पर कब्जा


श्री गोविंद सिंह बालीवाल प्रतियोगिता में निष्ठा को हराकर रौतापुर इंटर कॉलेज का खिताब पर कब्जा


लालगंज रायबरेली श्री गोविंद सिंह इंटर कॉलेज में चल रही वॉलीबॉल प्रतियोगिता में इंटर कॉलेज रौतापुर की टीम ने प्रकाश क्लब निष्ठा को हराकर खिताब पर कब्जा किया प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में सरेनी विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह उपस्थित रहे जबकि कॉमेंटेटर भीम सिंह वचन प्रताप सिंह रहे आयोजक रौतापुर इंटर कॉलेज है इसको देवेंद्र त्रिपाठी व शशि शंकर पांडे रहे इस अवसर पर विद्यालय में विद्यालय के प्रधानाचार्य रणधीर सिंह व क्रीड़ा प्रभारी अनुराग सिंह जीतेंद्र सिंह सुखपाल सिंह वीरेंद्र सिंह अरविंद सिंह शैलेंद्र सिंह मारकंडेय सिंह आशु सिंह व सोनू सिंह रहे प्रतियोगिता में सेमी फाइनल मुकाबला कांटे का रहा पहले सेमीफाइनल में रौतापुर इंटर कॉलेज ने करकसा  को फाइनल में प्रवेश किया जबकि प्रकाश क्लब निहस्था ने राणा क्लब रायबरेली को हराकर फाइनल में स्थान पक्का किया फाइनल में रौतापुर इंटर कॉलेज ने प्रकाश क्लब निहस्था को एकतरफा मुकाबले में हराया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित धीरेंद्र बहादुर सिंह श्रेणी विधायक ने विद्यालय की बाउंड्री वॉल के लिए ₹400000 का अनुदान दिया उन्होंने विजई खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया।


सुरेश बहादुर सिंह लालगंज सवांददाता