सविता सेन नंदवंशी समाज ने याद किये जननायक कर्पूरी ठाकुर जी
पूर्व मुख्यमंत्री बिहार जननायक श्री कर्पूरी ठाकुर जी के 32वें परिनिर्वाण दिवस पर सविता सेन समाज के युवाओं ने आर.बी .एस किड्स पेराडाइस स्कूल मे उनको याद किया एवं उनके विचारों पर चलने की शपथ ली।
बिहार की राजनीति में पिछड़ों को उनका अधिकार दिलवाने वाले ओर गरीब, दलित ,शोषित ओर पिछड़ों के हक की लड़ाई लड़ने वाले ओर उनको समाज में पहचान दिलवाने का काम करने वाले जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के 32वें परिनिर्वाण दिवस पर सविता सेन समाज के युवाओं ने उनको याद किया। कार्यक्रम की शुरुआत सविता सेन समाज के महानगर अध्यक्ष मनीष सविता जी, भाजपा युवा मोर्चा महानगर उपाध्यक्ष इंजी राहुल आर्य, आईटी जितेंद्र सविता ने उनके चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण करके किया। इसके उपरांत उपस्थित सभी युवाओं ने जननायक कर्पुरी जी के द्वारा किये गए समाज कल्याण और मानव हित के कार्यों का स्मरण करके उनसे प्रेरणा ली और उनके पदचिन्हों पर चलने का प्रण लिया। इस दौरान दिनेश सविता, कौशल चौहान, मनीष सेन,रवि सविता,संजय,जितेंद्र नागरर,जयवीर, रंजीत सविता, मोनू ठाकुर, मनोज सेन मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
कृष्ण कुमार गोयल की रिपोर्ट