निवारण शिविर के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया


 


निवारण शिविर के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया


 


योग साधना सेवा समिति द्वारा रीढ़ दोष निवारण शिविर के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें योग गुरु राजीव शर्मा ने बताया थे अगर रीढ़ में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आ गई है तो हम योग द्वारा उसको स्वस्थ रख सकते हैं अगर हमने रीढ़ संबंधी आसन करेंगे तो रीढ़ के रोग जैसे सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस तथा साइटिका रोग को दूर रख सकते हैं।


कृष्ण कुमार गोयल आगरा सवांददाता