मिड डे मील भोजन पाकर बच्चों में खुशी की लहर
मध्यान्ह भोजन भारत सरकार की एक योजना है। जिसके अंतर्गत पूरे देश मे प्राथमिक और लघु माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों को दुपहर का भोजन निशुल्क प्रदान किया जाता है । अंतर्राष्ट्रीय जनाधिकार मीडिया के बदायूं सवांददाता जब बदायू के प्राथमिक स्कूल में इसका पता करने की क्या मिड डे मील का भोजन क्या बच्चों तक पहुच रहा। तो ज़िला बदायू के सहसवान के गॉव बक्सर में प्राइमरी स्कूल में पहुच कर पता किया तो मुकेश ने देखा कि मिड डे मील के मीनू के अनुसार शुक्रवार को दिया गया भोजन को खाते हुए स्कूल के बच्चे। और भोजन करते बच्चे जो कि उन बच्चों के चेहरे की मुस्कुराहट उनकी खुशी देखने को मिली।
बदायू सवांददाता मुकेश की रिपोर्ट