मंगेतर ने ही साथी के साथ मिलकर की थी युवती की हत्या।
रायबरेली।।
29 फरवरी जिसे जीवनभर का साथ निभाना था आखिर उसी ने जिंदगी ही छीन ली। अन्य महिला से नजदीकी और खर्चे से परेशान मंगेतर ने होने वाली पत्नी को ही रास्ते से ही हटा दिया। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए हत्यारोपी को उसके साथी सहित गिरफ्तार करके शनिवार को जेल भेज दिया है।
गुरुबक्सगंज थाना क्षेत्र के फतेहबहादुरपुर निवासी सारिका का शव 26 फरवरी को गांव के ही पास मिला था। जिसकी गला घोंटकर हत्या की गई थी। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतका का हरचंदपुर के विजयी का पुरवा निवासी मंतोष के बीच प्रेम प्रसंग था।
मामला सार्वजनिक होने पर घरवालों ने दोनों की शादी तय कर दी थी और एक मार्च को शादी थी। इसी सिलसिले में मंतोष ने सारिका को शॉपिंग करने के लिए 25 फरवरी को रायबरेली बुलाया था और दिनभर दोनों ने मिलकर शादी की ख़रीददारी की। लेकिन मंतोष के मन मे कुछ और ही चल रहा था। उसी दिन शाम को उसने अपने साथी के साथ मिलकर नींद की गोली खिलाई और गला घोंटकर हत्या कर दी। शव को ले जाकर सड़क किनारे फेंक दिया। घटना में मंगेतर मंतोष सहित उसके साथी रविन्द्र निवासी इटकुटी थाना हरचंदपुर को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके पास से नींद और सल्फॉस की गोली का रैपर, मृतका का मोबाइल व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक स्वनिल ममगाई ने बताया कि अभियुक्त का किसी अन्य महिला से संबंध था और मृतका से दूरी बनाने के लिए उसने यह हत्या की।पुलिस अधीक्षक ने इस घटना के खुलासे पर पुलिस टीम की सराहना की है।
त्रिलोकी नाथ
रायबरेली