जीत पर बर्थडे का जश्न मनाती सुनीता केजरीवाल बोलीं, हमने सिर्फ अरविंद का समर्थन किया


 


जीत पर बर्थडे का जश्न मनाती सुनीता केजरीवाल बोलीं, हमने सिर्फ अरविंद का समर्थन किया।


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने कहा कि दिल्ली विधान सभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत ‘बर्थडे पर उनके लिए सबसे बड़ा गिफ्ट’ है। उन्होंने कहा- “हम इसमें काम में व्यस्त थे कि कौन कहां से जीत रहा है, इसलिए ज्यादा जश्न नहीं मना पाए। लेकिन, यह सबसे बड़ा गिफ्ट है।”
सुनीता केजरीवाल ने आगे कहा- “यह सच्चाई की जीत है। मैं ऐसा मानती हूं कि राजनीति मुद्दों के आधार पर होनी चाहिए। राजनीतिक दलों को यह सीखना चाहिए कि कुछ टिप्पणियां नहीं करनी चाहिए।”
मंगलवार को वोटों की गिनती से यह साफ जाहिर है कि दिल्ली चुनाव में 'आप' एक बड़ी जीत हासिल करने जा रही है, जैसे उसने पांच साल पहले किया था।
वे 63 सीट जीतने के करीब है जो 2015 में हासिल हुई 67 सीटों से महज 4 सीट कम है।
सुनीता केजरीवाल से जब नई दिल्ली सीट पर परिवार की तरफ से किए गए कैंपेन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- “यह अरविंद के कठिन परिश्रम का नतीजा है। हम सिर्फ उनका समर्थन करते हैं।”
उन्होंने आगे कहा- हम जहां भी गए, लोगों हम से कह रहे थे कि वे ‘आप’ को वोट करेंगे।


रिपोर्ट@त्रिलोकी नाथ