घर में कुत्ता पालने के लिए देने होंगे अब लोगों को चार सौ रुपए.....


 


घर में कुत्ता पालने के लिए देने होंगे अब लोगों को चार सौ रुपए.....


लुधियाना - नगर निगम अब डोर टू डोर जाकर लोगों से पूछेगा कि आपके घर में कुत्ता है। कि नहीं अगर कुत्ता होगा तो निगम कर्मी  मौके पर ही एक प्रोफार्मा व स्वघोषणा पत्र देंगे प्रोफार्मा में आपसे कुत्ते के बारे में पूरी, जानकारी मांगी जाएगी घर में कुत्ता पालने की एवज में नगर निगम मालिक से 400
सौ रुपए की फीस भी वसुलेगा मालिक को कुत्ते का रजिस्ट्रेशन हर वर्ष रेन्यू कराना होगा। नगर निगम के वेटरनरी अफसर ने इसके लिए प्रोफार्मा तैयार करना शुरू कर दिया है। और जल्द ही नगर की टीमें शहर के अलग-अलग हिस्सों में जाकर पालतू कुत्ते का सर्वे शुरू कर देंगी।


दीपक कुमार की रिपोर्ट