गाय सुरक्षा को लेकर सरकार के सारे इंतजाम खोखले साबित हो रहे हैं

गाय सुरक्षा को लेकर सरकार के सारे इंतजाम खोखले साबित हो रहे हैं


मामला जिला रायबरेली के लालगंज कस्बे के निकट ओम शांति नगर पूरे मोहारी का है जहां पर कई दिनों से एक गाय कटीले तारों में फस कर घायल हो गई कई दिनों तक वह इधर-उधर टहलते रही लेकिन अधिक कीड़े पड़ जाने की वजह से वह एक जगह पर जाकर के गिर गई वहीं पर कुत्तों ने हमला बोल दिया लेकिन गांव के कुछ नौजवान युवक ने उन्हें बचा कर फिर डॉक्टर को सूचना दी और बुलवाया और सारे नौजवानों ने मिलकर उसका इलाज करवाया कब तक यह गाय रोड पर कटती रहेंगी आए दिन भयानक एक्सीडेंट हो रहे हैं और गाय घायल हो रही हैं लेकिन गांव के लड़कों ने एक सामाजिक कार्य का बीड़ा उठाया जिसमें कि मौजूद रहे हॉस्पिटल से आए शिवम विकास श्रीवास्तव और गांव के लड़के जिसमें की नीरज अंकित अरविंद बच्चा लाल यादव विपिन भोला सिंह शैलेंद्र राजेश यादव आदि सभी लोगों ने मिलकर गाय की सेवा की।