बेटी की शादी का पहला कार्ड देकर लौट रहे पिता की सड़क हादसे में मौत, बेटी बोली- अब नहीं करूंगी शादी


 


बेटी की शादी का पहला कार्ड देकर लौट रहे पिता की सड़क हादसे में मौत, बेटी बोली- अब नहीं करूंगी शादी।


कानपुर में बेटी की शादी का पहला कार्ड उसके ननिहाल में देकर लौट रहे अधेड़ को चौबेपुर में बुधवार को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह सड़क पर गिरा तो कार उसे कुचलते हुए निकल गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो अधेड़ की सांसे थम चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चौबेपुर के बैरनपुर गांव निवासी राजकुमार पाल (50) की बेटी कोमल की 7 मार्च को शादी है। रिवाज के मुताबिक बेटी के शादी का पहला निमंत्रण उसके ननिहाल में देने घिन्नीपुरवा गए थे। वहां से लौटते हुए गांव के बाहर ही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।
टक्कर मारने के बाद कार सवार ने भागने के चक्कर राजकुमार को कुचल दिया।
काफी देर तक वह घायल अवस्था में रोड पर तड़पते रहे। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची तो राजकुमार ने दम तोड़ दिया था।


परिजनों ने बताया कि राजकुमार की चार बेटियों में कोमल सबसे बड़ी है। पहली बेटी शादी को लेकर वह बेहद खुश थे। लेकिन उनकी मौत से दुखी बेटी ने शादी करने से इंकार कर दिया।


रिपोर्ट@त्रिलोकी नाथ