आगरा में लोग बहुत दूर से पानी लाने को हुए मजबूर


आगरा में लोग बहुत दूर से पानी लाने को हुए मजबूर


 


आगरा में भी कुछ ऐसे स्थान है जहाँ पर रोज मर्रा की ज़िंदगी को छोड़कर लोग बहुत दूर से पानी लाने को मजबूर है वही कुछ हाल ऐसा भी है कि ग्वालियर रोड बुंदु कटरा के में हाईवे पर गंगाजल युही ही फलता जा रहा है स्थानीय लोगो ले बात करने पर पता चला कि कई लोगो ने शिकायत भी दर्ज की है जलकल बिभाग में मगर जलकल वाले ये कहकर हर बार टाल देते है कि pwd करेगा इस काम को हमारा कोई काम नही है।



रिपोर्ट@मोहित अग्रवाल