योगा टीचर डिप्लोमा ब्रांच मैनेजर प्रभात यादव ने फीता काटकर किया उदघाटन....


 


योगा टीचर डिप्लोमा ब्रांच मैनेजर प्रभात यादव ने फीता काटकर किया उदघाटन....


जगतपुर (रायबरेली) - जगतपुर सलोन रोड पर आज योगा टीचर डिप्लोमा, के ब्रांच मैनेजर प्रभात यादव ने फीता काटकर किया। उदघाटन समारोह जिसमें, अखिलेश मौर्या, अभिनव सर पटना, दीपक सर जगतपुर  तथा सैकड़ों की संख्या में लोग, उपस्थित रहे। और योगा अध्यापक बनने के लिए दी जानकारी। यूपी सरकार ने योगा अनिवार्य विषय में शामिल, करने का फैसला किया है। शिक्षा विभाग की तरफ से इसका ऐलान किया गया है। प्रदेश सरकार पहले चरण में एक लाख टीचरों, की भर्ती भी करेगी। बीजेपी कार्यकर्ताओं को जानकारी मिली कि शिक्षा विभाग ने योग को, अनिवार्य विषय में शामिल कर लिया है। तो उनमें खुशी की लहर दौड़ गई। दरअसल बीजेपी के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी कई, बार इस सम्बंध में मुख्यमंत्री से मुलाकात भी कर चुके हैं। उन्होंने कहा योग को अनिवार्य विषय में शामिल, कर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने ऐतिहासिक कदम उठाया है।


दीपक कुमार जगतपुर सवांददाता