UP ATS  पहुंची अफ्रीकी पर्वत किलिमंजारो...


UP ATS  पहुंची अफ्रीकी पर्वत किलिमंजारो...


लखनऊ. आतंकवादियों से लोहा लेकर उन्‍हें घुटने टेकने पर मजबूर करने वाली यूपी एटीएस ने इंटरनेशनल लेवल पर कमाल कर दिया है। यूपी एटीएस के जवान आशीष दीक्षित ने अफ्रीका की सर्वोच्‍च पर्वतमाला किलिमंजारो को फतेह किया है। वहां उन्‍होने तिरंगे के साथ-साथ यूपी पुलिस का ध्‍वज भी फहराया है। आपको बता दें कि आशीष दीक्षित उन्‍नाव जनपद के निवासी हैं और यूपी एटीएस के स्‍पॉट दस्‍ते में बतौर कमांडो तैनात हैं। आशीष इससे पूर्व भी कई चोटियो को फतेह कर चुके हैं। उनकी इस उपलब्धि से यूपी पुलिस समेत पूरे देश का सर गर्व से ऊंचा हो गया है। पूरे देश में खासकर यूपी में उनकी खूब प्रशंसा हो रही है।
विशेष सहायता के अभाव में किया करिश्‍मा
जनपद के उन्नाव के ग्राम-कर्मी बिझालामऊ निवासी आशीष वर्ष 2015 में पुलिस विभाग में शामिल हुए।
वर्तमान में वह एटीएस में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इससे पूर्व भी वह बिना किसी विशेष सहायता के कई पर्वत चोटियो को फतेह कर चुके हैं।


त्रिलोकी नाथ की रिपोर्ट