तेज रफ्तार लग्जरी बस 15 फीट गहरे गड्ढे में गिरी, 17 यात्रियों को चोट, छह को जिला अस्पताल भेजा गया।
इटावा
इटावा में कानपुर से दिल्ली जा रही एक तेज रफ्तार प्राइवेट लग्जरी बस शुक्रवार रात हाईवे पर भवानीपुर गांव के सामने अचानक 15 फीट गहरे खड्ड में गिर पड़ी। हादसे में 17 यात्रियों को चोट आई है। छह को जिला अस्पताल भेजा गया। इनमें चार रायबरेली और उन्नाव-भिंड़ के एक-एक यात्री शामिल हैं। यात्रियों ने बताया कि बस की रफ्तार अधिक होने से चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख पाया और बस खड्ड में जा गिरी। घटना के बाद चालक-परिचालक मौके से भाग निकले। बाद में सभी यात्री किसी तरह अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए। थाना बकेवर क्षेत्र के तहत जिले की सीमा पर स्थित भवानीपुर गांव के सामने हाईवे पर नारायण पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार रात करीब 12 बजे दुर्घटना हुई।
बस में 65 यात्री सवार थे। तेज रफ्तार चल रही बस पर चालक नियंत्रण खो बैठा और हादसा हो गया। रात के वक्त ज्यादातर सवारियां सो रही थीं।
अचानक तेज धमाके के साथ हादसा होने पर चीख-पुकार मच गई। आवाज सुनकर पेट्रोल पंप के कर्मचारी और ढाबा पर मौजूद लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। खुद यात्रियों को बाहर निकालने के साथ पुलिस को भी सूचना दी। इस बीच मौका पाकर चालक व परिचालक भाग निकले। बकेवर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार शुक्ला, चौकी प्रभारी महेवा राकेश पटेल आदि फोर्स ने कुल 17 घायल यात्रियों को एंबुलेंस से महेवा सीएचसी पहुंचाया।
जहां 11 यात्रियों को मामूली चोट होने पर मरहम पट्टी करके जाने दिया गया। पुलिस ने मामूली घायलों और बस में सवार अन्य यात्रियों को इटावा पहुंचाया गया। वहां से वे अपने गंतव्य को रवाना हो गए। बाकी छह घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। इनमें रायबरेली के चार यात्रियों में उत्तरागोरी के अब्दुल (22) पुत्र खालिद, भदईखेड़ा के पीर मोहम्मद (48) पुत्र सफी मोहम्मद, लालगंज के रमाकांत (40) पुत्र सूर्य प्रसाद व राजवती (65) पत्नी सूर्यप्रसाद के साथ उन्नाव के राजापुर गढ़वा की रूपरानी (32) पत्नी रामप्रसाद और मध्यप्रदेश में भिंड जिले के सूरजभान (33) पुत्र वकील सिंह शामिल हैं। शनिवार सुबह इन्हें भी छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने रात में ही बस को क्रेन से खिंचवाकर थाने पहुंचाया।
मामूली रूप से घायल
रायबरेली के लालगंज निवासी राधेश्याम, राकेश व नीतू, ठाकुरान खेड़ा की रामवती, वंशीपुरा के आशुतोष, जगन्नाथगंज के लाला मोहम्मद, उन्नाव जिले के महाई गांव निवासी श्वेता, राजापुर गढ़वा के रामबाबू, कानपुर जिले के लालबंगला के निखिल, बर्रा के रामू व सोनू मामूली रूप से घायल हो गए।
यात्रियों को सहारा दिया
हादसा होने और सर्दी के चलते बस यात्री कांप रहे थे। कई लोगों का रो-रोकर बुरा हाल था। तब नारायण पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने उन्हें आग जलाकर तपाया। वहीं ढाबा मालिक मनोज दुबे ने यात्रियों को चाय पिलाई।
त्रिलोकी नाथ
अमावां रायबरेली