रुक-रुक कर हो रही बारिश से गई जान
कानपुर: शुक्रवार को कच्चा मकान गिरने से एक महिला व तीन बच्चों की मौत हुई है। पहला मामला घाटमपुर इलाके का है, जहां महिला ने दम तोड़ा। जबकि दूसरा मामला चौबेपुर थाना क्षेत्र का है। यहां दीवार के नीचे दबकर तीन बच्चों की मौत हो गई। बच्चे मकान के पास खेल रहे थे। मृतकों में दो सगे भाई व उनकी चचेरी बहन शामिल हैं।
चौबेपुर थाना इलाके के किशनपुर गांव निवासी हरिओम शर्मा का बड़ा बेटा टिंकू (6), छोटा बेटा विवेक (4) और उनकी चचेरी बहन एकता (3) मकान के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान दीवार कच्चे मकान की दीवार भरभराकर गिर गई।
तीनों बच्चे मलबे के नीचे दब गए। ग्रामीणों ने किसी तरह मलबा हटाकर बच्चों को बाहर निकाला। टिंकू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। विवेक व एकता को अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।