रूस के बाद अब ईरान के साथ खड़े हो गए ये तीन दमदार मुस्लिम देश, बढ़ी अमेरिका की मुसीबत।
अमेरिका-ईरान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। अमेरिका ने शुक्रवार को बगदाद में हवाई हमले किए थे जिसमें ईरानी जनरल की मौत हो गई थी। इसके बाद तनाव बढ़ गया था। अब शनिवार को दोबारा अमेरिका ने हवाई हमले कर दिए। इसमें भी छह लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं अमेरिकी कार्रवाई से ईरान भड़क उठा है। वहीं दूसरी ओर तीन दमदार मुस्लिम देश ईरान के साथ खड़े हो गए हैं। इससे अमेरिका के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है। आइए जानें वो तीन देश कौन से हैं।
ईरान कर चुका है बदला लेने का ऐलान
ईरान देश अपने जनरल सुलेमानी की मौत के बाद भड़क उठा है। ईरान ने ऐलान कर दिया है कि वो इस हमले का बदला जरूर लेगा। वहीं संयुक्त राष्ट्र संघ से लेकर दूसरे देशों ने तनाव कम करने और शांत रहने की अपील की है। हालांकि अमेरिका ने तनाव कम करने की जगह शनिवार को एक और हमला कर दिया। ईरान ने दावा किया कि इसमें मेडिकल टीम के 6 लोग मारे गए। वहीं अमेरिका ने इराक के हश्द अल शाबी पार्लियामेंट्री फोर्स को निशाना बनाकर हमला किया। ये तीन मुस्लिम देश आए ईरान के साथ
अमेरिका-ईरान के बीच तनाव को लेकर दुनिया दो खेमों में बंटती जा रही है। वहीं ईरान का साथ देने के लिए रूस पहले ही आगे आ चुका है। दूसरी ओर तीन मुस्लिम देश भी ईरान के साथ खड़े हो गए हैं। ये देश लेबनान, यमन और सीरिया हैं। ये तीनों ही देश ईरान के मित्र हैं और मुसीबत के समय ईरान का साथ देने के लिए आगे आ गए हैं। इतने देशों के समर्थन से अमेरिका की मुसीबत बढ़ गई है।
दोस्तो आपको क्या लगता है ईरान-अमेरिका में किसका पलड़ा भारी पड़ेगा, कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें। हर अपडेट के लिए आप मुझे फॉलो जरूर करें। धन्यवाद।।
त्रिलोकी नाथ
रायबरेली