रात्रि में दुकान के ताले तोड़कर मोबाइल चोरी करने वाले 2 सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


 


रात्रि में दुकान के ताले तोड़कर मोबाइल चोरी करने वाले 2 सदस्य मन मंटोला पुलिस ने किया गिरफ्तार l
  पिछले महीने 22 दिसंबर की रात को मंटोला थाना क्षेत्र के( जेके मोबाइल शॉप) से अज्ञात लोगों ने चोरी को अंजाम  दिया यहां से शातिर चोर मोबाइल शॉप से दर्जनों मोबाइल और इलेट्रॉनिक आइटम चोरी कर ले गए थे l
  मोबाइल चोरी के खुलासे के लिए एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे और सीओ छत्ता उदयराज  ने टीम का गठन किया । जिस में बीती रात मंटोला पुलिस को यह सफलता हाथ लग गई ।
   वारदात को अंजाम देने वाले रवींद्र  मोटा और मनीष को गिरफ्तार कर लिया है उनका एक साथी अली हुसैन भी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है पुलिस ने इनके पास से 27 मोबाइल बरामद किए हैं जो मंटोला थाने क्षेत्र में स्थित मोबाइल शॉप से चोरी किए गए थे यह चोरी को 20 दिन पहले अंजाम दिया गया था ।


कृष्ण कुमार गोयल आगरा सवांददाता