राष्ट्रीय युवा दिवस पर विवेकानंद को किया याद
रायबरेली
राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर पतंजलि योग समिति द्वारा शिवाजी नगर जिला कार्यालय पर विवेकानंद जी को याद किया गया । इस अवसर पर योगासन प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के युवा भाइयों बहनों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर एस पी खन्ना सेवानिवृत्त नेत्र रोग विशेषज्ञ जिला अस्पताल ने सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर एवं विवेकानंद जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि विवेकानंद जी एक महान महापुरुष थे। जिन्होंने भारत के युवाओं को नई दिशा दिया। सभी युवाओं को उनका अनुसरण करना चाहिए। सभी को योग के माध्यम से अपने स्वास्थ्य को फिट रखें। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विमला सिंह सभासद, पूर्व बीएसए पवन श्रीवास्तव, माधवेंद्र सिंह, एस एन पांडे, डॉ रवि प्रताप सिंह, गोपाल सिंह ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए अपने-अपने विचार व्यक्त किए। अंत में सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला सहप्रभारी युवा भारत विवेक कुमार मौर्य ने किया। सभी अतिथियों का आभार जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति पीएन पाठक ने किया । इस अवसर पर कविता, रामविलास सिंह, आरपी चौधरी जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान, रामशरण सिंह, बृजेश कुमार शर्मा, बी पि सरकार,पी एन पाठक, केसी शर्मा ,विवेक कुमार मौर्य आदि ने अपना सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया। वही शशांक पटेल तथा अभिजीत कसेरा निमिषा कॉन्वेंट स्कूल मटका सलोन के छात्र ने योगासन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सभी को आकर्षित किया।
मनीष श्रीवास्तव