पुरुष घर में रजाई में सो रहे हैं और महिलाओं को चौराहे पर बिठाया जा रहा......


 


पुरुष घर में रजाई में सो रहे हैं और महिलाओं को चौराहे पर बिठाया जा रहा......


कानपुर- जिले में मंगलवार को CAA के समर्थन में जन जागरण रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में सीएम योगी समेत भाजपा कार्यकर्ता और हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, कि कांग्रेस के लिए कोई धर्म महत्वपूर्ण नहीं बल्कि आईएसआई के लोग महत्वपूर्ण है, वही सीएम योगी ने धरने पर बैठने वाली महिलाओं के पतियों पर कहा कि पुरुष घरों में रजाई में सो रहे हैं। और महिलाओं धरने पर बैठी है महिलाएं कह रही है, कि पुरुष अक्षम हो गए हैं।


दीपक कुमार की रिपोर्ट